उसकी बोझिल सासों में ,प्यार अभी जिंदा है ।
वो मेरी यादों में सही , मगर अभी ज़िन्दा हैं ॥
बच्चे उसके सो गए , सो गई हैं ख्वाहिशें ।
उस दरवाज़े पर पड़ी , नज़र अभी ज़िन्दा हैं ॥
मैकदे आज बंद हैं , और बंद हैं तीमारदार ।
रिंद अभी ज़िन्दा हैं , बीमार अभी ज़िन्दा हैं॥
दफन हो के भी तड़पता, क्यूँ रहा हूँ मैं यहाँ ?
उस दवा का लगता है, असर अभी ज़िन्दा है ॥
तुम देके भूल गई ,मैंने तो वापिस करना है ।
तुम्हारा दिल , तुम्हारी यादें , उधार अभी ज़िन्दा है ॥
तेरे आने की कभी, आई थी हमको जो ख़बर ।
दूर होती आहटों की, ख़बर अभी ज़िन्दा है ॥
शर्म आई ,बेवफाई , तूने परदा कर लिया ।
तीर ऐ नज़र, होश ऐ असर, जिगर अभी ज़िन्दा है ॥
इश्क हैं तो कायनात , मैं हूँ तो कुछ नहीं।
मैं गया तो क्या गया , हज़ार अभी ज़िन्दा हैं॥
बदल गई हो तुम तो क्या, आँखें नही बदली मगर ।
और इन बेफिक्रिओं की , फिकर अभी ज़िन्दा है ॥
- दर्पण साह "दर्शन"
वो मेरी यादों में सही , मगर अभी ज़िन्दा हैं ॥
बच्चे उसके सो गए , सो गई हैं ख्वाहिशें ।
उस दरवाज़े पर पड़ी , नज़र अभी ज़िन्दा हैं ॥
मैकदे आज बंद हैं , और बंद हैं तीमारदार ।
रिंद अभी ज़िन्दा हैं , बीमार अभी ज़िन्दा हैं॥
दफन हो के भी तड़पता, क्यूँ रहा हूँ मैं यहाँ ?
उस दवा का लगता है, असर अभी ज़िन्दा है ॥
तुम देके भूल गई ,मैंने तो वापिस करना है ।
तुम्हारा दिल , तुम्हारी यादें , उधार अभी ज़िन्दा है ॥
तेरे आने की कभी, आई थी हमको जो ख़बर ।
दूर होती आहटों की, ख़बर अभी ज़िन्दा है ॥
शर्म आई ,बेवफाई , तूने परदा कर लिया ।
तीर ऐ नज़र, होश ऐ असर, जिगर अभी ज़िन्दा है ॥
इश्क हैं तो कायनात , मैं हूँ तो कुछ नहीं।
मैं गया तो क्या गया , हज़ार अभी ज़िन्दा हैं॥
बदल गई हो तुम तो क्या, आँखें नही बदली मगर ।
और इन बेफिक्रिओं की , फिकर अभी ज़िन्दा है ॥
- दर्पण साह "दर्शन"
अच्छे शब्दों का चुनाव किया गया,एक अच्छी रचना पाठकों के बीच में
ReplyDeleteसबसे खास अंदाज रवानी है रचना में.
बहुत अच्छी रचना... तो दर्पण जी आप यहां भी लिखते हैं.. भई वाह..
ReplyDeleteek aur lajawab rachna, badhai darpan ji.
ReplyDeleteतुम देके भूल गई ,मैंने तो वापिस करना है ।
ReplyDeleteतुम्हारा दिल, तुम्हारी यादें , उधार अभी ज़िन्दा है ॥
आपकी कलम में जादू है खूब बढ़िया लिख लेते हैं
पर टिपण्णी देवे में माहिर हैं सरकार अभी हम जिंदा हैं
बहुत बढ़िया लिखते हो बचवा ...