दोस्तों कल यानी ३ जून को नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे ब्लॉग के स्वामी, चिरपरिचित ब्लोगर श्री हरी प्रसाद शर्मा जी का जन्मदिन था.. इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र सिंह जी द्वारा उनका साक्षात्कार लिया गया.. जो कि आपके सामने है-
मैं धीरेन्द्र सिंह आज श्री हरी शर्मा जी के जन्म दिन पर उनसे की गयी कुछ बातों को लेकर आप सभी के बीच उपस्थित हूँ आइये पढ़ते हैं सवाल जवाब के सिलसिले|
-हरी शर्मा जी मैं आपसे पूंछ सकता हूँ क्यूँ कि ये जिक्र कहीं नहीं सुना कि 'मर्द की उम्र नहीं पूँछी जाती इसीलिए पहला सवाल यही की अब आप कितने सालों के हो गए हैं ?
-४५ साल का जीवन पीछे छूट गया है|
-४५ साल का जीवन पीछे छूट गया है|
-क्या आप अभी भी अपनी पत्नी और बच्चों के बीच उसी उल्लास के साथ इस ख़ुशी का जश्न मनाते हैं जैसे आप अपने माँ -बाप के साथ मनाते थे ?
-सच बात तो ये है कि मेरा पहला जन्म दिन ३९ साल पूरा होने पर मना था वो भी घर से १२०० कि.मी. दूर |
-जश्न का एक बहाना है ये वर्ष गवाने की भी बात नहीं है जीवन की यात्रा के मील के पत्थर है ये |
-तो जब ये बहाना आपके जीवन में आया ३९ वें साल में आया था तब आपको कैसा लगा ? उस वक़्त आपके साथ कौन कौन था ?-हाँ मेरे साथ पदोन्नत हुए साथी थे अलग अलग आयु वर्ग के और वहा थोड़ी गुटबाजी थी सो दोनों गुट के लोगों ने अलग अलग आमंत्रित किया एक गुट ने ०२ की रात को एक गुट ने ०३ की शाम को और दिन में मेरी तरफ से पार्टी थी क\रीब ३६ घंटे ऐसा ही माहौल रहा
-वाकई बहुत अच्छा ...३९ वें साल से लेकर ४५ वें साल के बीच आये ६ बहानों में जब आपने अपनी आयु के ६ मील के पत्थर अपने रास्ते से हटाये आपको सबसे ज्यादा हर्ष कब हुआ ?
-उसके बाद ऐसा कोई मौक़ा नहीं आया हर साल हम लोग जन्मदिन पर बाहर खाना खाते हैं इस बार बेटा साथ नहीं है तो देखते है बेटी क्या आदेश देती है -वह कहाँ हैं इन दिनों ?
-जयपुर
-आपकी बातों से स्पष्ट है कि इस जन्म दिन में आपकी कोई पूर्व योजना नहीं थी, मगर आपके अगले जन्म दिन को आप कैसे मानना चाहेंगे ऐसी कोई योजना है ?-मेरे ५० वें जन्मदिन तक मुझे आशा है तुम बहुत नामी लेखक बन जाओगे तब जोरदार पार्टी करेंगे तब तक अपनी कविताओं का संकलन तयार कर लूंगा बच्चे भी जीवन में कुछ दिशा पा लेंगे तब जश्न मनाया जा सकता है| करोगे इंतज़ार? बस अपने सेक्रेटरी को कह देना कि प्रोटोकॉल का भय ना दिखाए, मैं ज़रा इन secretaries से आक्रान्त रहता हूँ
पहले तो आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तह -ऐ -दिल से शुक्रगुज़ार हूँ और उम्मीद करता हूँ आपका संकलन बहुत अच्छा हो और आपके बच्चे भी बहुत बेहतर दिशा पा लें और मुझे भरोषा है कि मेरी सेक्रेटरी हमारे बीच वादा का विषय नहीं बनेगी मैं उसे इतने अधिकार नहीं दूंगा| और मुझे ख़ुशी होगी आपके जन्म दिन में शरीक होने की शुक्रिया आमंत्रित करने के लिए|
-आप आज किस तरह के कपडे पहनना पसंद करेंगे जब बेटी के आदेश का पालन करते हुए आप अपने परिवार के साथ बहार जायेंगे ?
-जो बेटी आदेश करेगी वैसे मैं बहुत आज्ञाकारी पिता हूँ
-आज्ञाकारी पिता के साथ आप बड़े दिलचस्प व्यक्तित्व भी हैं आखिर इस स्फूर्ति और तेज दिमाग का राज क्या है ?
-स्फूर्ति तो नहीं है और दिमाग तो सभी का तेज होता है बस उसे सही दिशा की जरूरत होती है |
-स्फूर्ति तो नहीं है और दिमाग तो सभी का तेज होता है बस उसे सही दिशा की जरूरत होती है |
-आपके दिमाग के खुलेपन और उसकी सही दिशा के पीछे किसका हाथ है ?
-बहुत छोटी उम्र में कुछ बहुत खुले दिमाग के लोगों का साया रहा , अपनी स्वतंत्र सोच विकसित की|
- आप अपने बच्चों का जन्म दिन किस तरह से मनाते हैं ?
-पहले तो घर पे कुछ खास परिवार और आस -पास के बच्चे बुलाते थे और इंग्लिश तरीके का जन्मदिन मानता था पर अब बच्चो को ही अच्छा नहीं लगता उन्हें भी बाहर खाना और मल्टीप्लेक्स की मूवी ज्यादा अच्छी लगती है|
- इंग्लिश तरीके से आपका आशय क्या है ?
-केक वाला... नाच गाना...|
-केक वाला... नाच गाना...|
- अगर उस दिन दुर्भाग्य से सिनेमा में कोई अंग्रेजी फिल्म लगी हो तब आप क्या करना पसंद करते हैं ?
-हमारी रूचि नहीं है अंग्रेजी सिनेमा में
-हमारी रूचि नहीं है अंग्रेजी सिनेमा में
- भारतीय सिनेमा भी अब उसी और अग्रसर है इस विषय में आपके विचार क्या हैं ?
-सिनेमा का बाज़ार अब बहुत बदल गया है अब अधिकतर फिल्म बंटी ही अंग्रेजी स्कूल से निकले गिटपिट करने वाले बच्चो के लिए, और वो फिल्म देखने नहीं जाते २ घंटे का मनोरंजन करने जाते हैं
-सिनेमा का बाज़ार अब बहुत बदल गया है अब अधिकतर फिल्म बंटी ही अंग्रेजी स्कूल से निकले गिटपिट करने वाले बच्चो के लिए, और वो फिल्म देखने नहीं जाते २ घंटे का मनोरंजन करने जाते हैं
-आपके बच्चे हिंदी माध्यम से अपनी पढाई कर रहे हैं ?
-बेटा केंद्रीय विद्यालय से पढ़ रहा है उसे पूरी तरह अंग्रेजी माध्यम नहीं कह सकते बेटी शुरू में अंग्रेजी माध्यम से थी फिर १२ वीं तक हिंदी माध्यम और अब बी. बी. ए. अंग्रेजी माध्यम| -बड़ी विडम्बना है देश की मात्र भाषा में हम अपनी शिक्षा भी पूरी नहीं कर सकते|
- मैं अंग्रेजी माध्यम के खिलाफ नहीं हूँ पर अंग्रेजी मानसिकता के खिलाफ हूँ
-आपको अपने जीवन में आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन लगा ?
-मेरे दोस्त बहुत हैं और दोस्त अच्छे ही होते हैं फिर भी मेरा सबसे पिछले २० सालों से करीबी दोस्त कमलेश शर्मा हैं |
-मेरे दोस्त बहुत हैं और दोस्त अच्छे ही होते हैं फिर भी मेरा सबसे पिछले २० सालों से करीबी दोस्त कमलेश शर्मा हैं |
-आपको आपके जन्म दिन पर सबसे पहले बधाई देने वाला कौन था ?
-शायद तुम |
-क्या दिक्कत है स्नेह को ज्यादा छानने की क्या जरूरत है |
-वो तो आते नहीं फ़ोन पे ही सबसे बात हो जाती है|
-सही कहा आपने मैं इस बार तो चूक गया मगर आपके अगले जन्म दिन पर आपको पत्र भेजने की पूरी कोशिश करूँगा, बहुत बहुत धन्यवाद आपके इस बहुमूल्य समय के लिए|
-धन्यवाद
तो कुछ इस तरह था मेरे और शर्मा जी के बीच सवाल जवाल का सिलसिला मैं हरी शर्मा जी को उनके जन्म दिन पर एक बार फिर से बधाई देते हुए इस वार्ता का समापन यहीं करता हूँ धन्यवाद|
-धन्यवाद
तो कुछ इस तरह था मेरे और शर्मा जी के बीच सवाल जवाल का सिलसिला मैं हरी शर्मा जी को उनके जन्म दिन पर एक बार फिर से बधाई देते हुए इस वार्ता का समापन यहीं करता हूँ धन्यवाद|
आपका धीरेन्द्र सिंह
आईये जाने ..... मन ही मंदिर है !
ReplyDeleteआचार्य जी
बहुत अंतरंग रहा यह साक्षात्कार!
ReplyDeleteबधाई हरि शर्माजी को जन्मदिन की। ३६ घंटे वाली लिमिट में है न अभी मामला।
ReplyDeleteसाक्षात्कार बहुत बढ़िया रहा...जन्मदिन की बधाई तो पहले ही दे चुका हूँ
ReplyDeletejanmdin ki bahut - bahut badhayee.
ReplyDeleteफिल्म- देशप्रेमी
ReplyDeleteगीत-महाकवि आनन्द बख्शी
संगीत- लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल
नफरत की लाठी तोड़ो
लालच का खंजर फेंको
जिद के पीछे मत दौड़ो
तुम देश के पंछी हो देश प्रेमियों
आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों
देखो ये धरती.... हम सबकी माता है
सोचो, आपस में क्या अपना नाता है
हम आपस में लड़ बैठे तो देश को कौन संभालेगा
कोई बाहर वाला अपने घर से हमें निकालेगा
दीवानों होश करो..... मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो
मीठे पानी में ये जहर न तुम घोलो
जब भी बोलो, ये सोचके तुम बोलो
भर जाता है गहरा घाव, जो बनता है गोली से
पर वो घाव नहीं भरता, जो बना हो कड़वी बोली से
दो मीठे बोल कहो, मेरे देशप्रेमियों....
तोड़ो दीवारें ये चार दिशाओं की
रोको मत राहें, इन मस्त हवाओं की
पूरब-पश्चिम- उत्तर- दक्षिण का क्या मतलब है
इस माटी से पूछो, क्या भाषा क्या इसका मजहब है
फिर मुझसे बात करो
ब्लागप्रेमियों... आपस में प्रेम करो
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआज हरी शर्मा जी का परिचय पा कर मन प्रसन्न हुआ। बेहतरीन साक्षात्कार....
ReplyDelete