Wednesday, January 26, 2011

साहित्यिक प्रतियोगिता


ये बड़े हर्ष का विषय है की साहित्य को अब आम आदमी भी समझने की कोशिश कर रहा है। पहले केवल हिंदी वाले (हिंदी वालों से मेरा मतलब हिंदी विधा से सम्बद्ध) ही साहित्य में रूचि लेते थे। आज एकअच्छा खासा वर्ग है जो की , इंजीनियरिंग और मेडिकल से वास्ता रखता है और हिंदी से बखूबी जुड़ा हुआ है पिछ्हले दिनों मेरी तोमर साहब से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया सारथि इंटरटेनमेंट, A2Z news channel, The Mind & Memory - Study Circle, Kumar Academy, के सहयोग से प्रथम वार्षिक युवा साहित्यकार प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कहानी, कविता, हास्य कविता, गीत, व्यंग्य लेख , निबंध/आलेख लिखने में रूचि रखने वालों की रचनाएँ आमंत्रित कर रहा है। मैं बात को यहाँ वहां न घुमा कर सीधे नियम व शर्तें दर्ज कर रहा हूँ। साथ में संपर्क सूत्र भी दिए जा रहे हैं।


  • उपरोक्त वर्णित छहों कैटेगरी में प्रथम, दुतीये, त्रितिये तथा दो सांत्वना , कुल पांच - पांच पुरुस्कार प्रस्तावित हैं।

  • एक प्रविष्टि में केवल एक गद्य रचना अथवा तीन काव्य रचनाएँ ही स्वीकार्य होंगी।

  • एक रचनाकार केवल एकं कैटेगरी अपनी प्रविष्ट नि: शुल्क भेज सकता है। किन्तु एक से अधिक या उसी कैटेगरी में अतिरिक्त प्रविष्टि हेतु प्रति प्रविष्टि शुल्क रूपए सौ देय होगा।

  • रचनाएँ पूरी तरह मौलिक तथा अप्रकाशित होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में रचनाकार को स्वं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र संलग्न करना होगा।

  • रचनाएँ तीन प्रतियों में सुपाठ्य स्वं के छाया चित्र व जीवन वृत सहित एक लिफाफे में बंद कर स्वं अथवा डाक , कोरियर द्वारा निम्न पते पर भेजें। कुमार अकेडमी ११०/ २०१ आर के नगर गुमटी गुरुद्वारा के पास जी टी रोड कानपुर -२०८०१२

  • रचनाकार की आयु १ जनवरी २०११ को ३५ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • पुरुस्कृत रचनाकारों सहित अन्य चुने हुए स्तारिये व अच्छे रचनाकारों ko सारथी इंटरटेनमेंट के सौजन्य से सेटेलाईट नेशनल न्यूज़ चैनल A2Z ( देखे BIG DTH- 425) पर रचनापाठ का अवसर दिया जायेगा।

  • निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम तथा मान्य होगा।

  • रचनाएँ जमा करने की अंतिम तारीख ३१ जनवरी २०११ है।

  • पुरुस्कार वितरण ८ फ़रवरी २०११

  • आप मेल भी कर सकते हैं नई कलम के मंच के माध्यम से - nai.qalam@gmail.com
प्रस्तुति -
- शाहिद अजनबी

No comments:

Post a Comment